गर्मियों की तपती धूप स्किन को झुलसा देती है। इसके कारण सनटैन और सनबर्न की समस्या अधिक देखने को मिलती है, जिसके कारण स्किन पर डलनेस आ जाती है। वहीं, धूप का असर चेहरे के अलावा घुटनों, कोहनियों और गर्दन पर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा पसीने की वजह से अंडरआर्म्स में भी कालापन आ जाता है। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे स्किन चेहरा ही ग्लो नहीं करेगा बल्कि इससे गर्दन, कोहनी, घुटने और अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर होगा।
#HomemadePasteForSkinDarkness